Theater artist and former director of bhartendu natya academy surya mohan kulshrestha

थियेटर में टिक नहीं रहे हैं अच्छे अभिनेता: सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ प्र सिद्ध थियेटर निर्देशक, संगीत नाट्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित और भारतेंदू नाट्य अकादमी के पूर्व निदेशक सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ ने एनएसडी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए नाटक 'वासांसि जीर्णानि' का निर्देशन किया, जिसका मंचन हाल ही में एनएसडी में हुआ। यह एक पुराना मराठी नाटक है लेकिन बहुत कम बार मंच पर खेला गया है। यह बेहद मुश्किल नाटक है, स्क्रिप्ट को पढऩे के बाद समझ नहीं आता की इसे कैसे मंच पर प्रस्तुत किया जाये। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है और यहां देश भर से छात्र चुन कर आते हैं। इसलिए मुझे लगा कि इन छात्रों के साथ कुछ चुनौतीपूर्ण करना ज्यादा अच्छा रहेगा। जो छात्रों के लिए भी चुनौतीपूर्ण हो। इसमें अभिनय कैसा हो? कैसे एक अदृश्य व्यक्ति उन लोगों के बीच बातचीत कर रहा है? अन्य लोग उसे सुन नहीं पा रहे हैं लेकिन फिर भी वह अपना आधार बनाये हुए है। इस नाटक में यह सब चुनौतियां थी इसलिए मुझे लगा कि यही नाटक है जो मुझे एनएसडी के छात्रों के साथ करना चाहिए। चुनौतीपूर्ण स्क्रिप्ट करना है पसंद ह...