Posts

Showing posts from July, 2017

Theater artist and former director of bhartendu natya academy surya mohan kulshrestha

Image
थियेटर में टिक नहीं रहे हैं अच्छे अभिनेता: सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ प्र सिद्ध थियेटर निर्देशक, संगीत नाट्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित और भारतेंदू नाट्य अकादमी के पूर्व निदेशक सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ ने एनएसडी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए नाटक 'वासांसि जीर्णानि' का निर्देशन किया, जिसका मंचन हाल ही में एनएसडी में हुआ। यह एक पुराना मराठी नाटक है लेकिन बहुत कम बार मंच पर खेला गया है। यह बेहद मुश्किल नाटक है, स्क्रिप्ट को पढऩे के बाद समझ नहीं आता की इसे कैसे मंच पर प्रस्तुत किया जाये। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है और यहां देश भर से छात्र चुन कर आते हैं। इसलिए मुझे लगा कि इन छात्रों के साथ कुछ चुनौतीपूर्ण करना ज्यादा अच्छा रहेगा। जो छात्रों के लिए भी चुनौतीपूर्ण हो। इसमें अभिनय कैसा हो? कैसे एक अदृश्य व्यक्ति उन लोगों के बीच बातचीत कर रहा है? अन्य लोग उसे सुन नहीं पा रहे हैं लेकिन फिर भी वह अपना आधार बनाये हुए है। इस नाटक में यह सब चुनौतियां थी इसलिए मुझे लगा कि यही नाटक है जो मुझे एनएसडी के छात्रों के साथ करना चाहिए। चुनौतीपूर्ण स्क्रिप्ट करना है पसंद ह...

Free school under the bridge student

Image
बच्चों के जीवन में भरते उम्मीदों के रंग  'फ्री स्कूल अंडर दी ब्रिज' छात्रों के जीवन में रंगों के रुप में उम्मीद की एक नई किरण आयी है। मैट्रो के ब्रिज के नीचे लगने वाला यह स्कूल यमुना बैंक मैट्रो स्टेशन के पास जहां आस पास की झुग्गियों में रहने वाले मजदूरों केे बच्चे पढऩे के लिए आते है। लेकिन अब यहां पढऩे वाले बच्चों को पढऩे के लिए स्कूल जैसा माहौल पैदा करने की कोशिश की गई है। मैट्रो की सफेद दीवार पर अब नीले रंग में रंग चुकी है। जिसपर ब्लैक बोर्ड के आसपास लाल, हरा, संतरी जैसे कई रंगों से फूल, बच्चे, पेड़, सीढी के चित्रों के साथ क.ख.ग.घ जैसे कई अक्षर रंगे गए है। जो बच्चों में पढ़ाई को लेकर एक अलग उत्साह पैदा कर रहा है। दिल्ली स्ट्रीट आर्ट की ओर से इस स्कूल को एक नया रुप दिया गया है। वहीं एक निजी कंपनी की ओर से बच्चों को संतरी कलर की टी-शर्ट भी दी गई है, जिसपर स्कूल का नाम लिखा है। किताबी ज्ञान से परे है स्कूल  स्कूल में पढऩे वाली अमृता कहती है कि यह पढऩे में काफी मजा आता है। यहां सर सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं देते बल्कि हर चीज के बारे में अच्छी तरह से समझाते हैं। अमृता क...